चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पाँच साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना सीबीआई के विशेष अदालत ने सुनाया हैं । लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाए जाने के बाद उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव का बयान सामने आया हैं ।

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा की ‘चारा घोटाले के अलावा क्या देश मे और कोई घोटाला नहीं हुआ हैं ? केवल बिहार मे ही करीब 80 स्कैम हो चुके हैं, लेकिन CBI, NIA और ED आखिर कहाँ हैं? क्या पूरे इस देश में एक ही स्कैम हुआ हैं और एक ही नेता हैं ? सीबीआई (CBI) ने नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी को भुला दिया हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा की, ‘मैं अदालत के फैसले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। यह अंतिम फैसला नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट हैं। हमने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी हैं.. और हमे विश्वास हैं कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट मे बदलेगा।

फिर तेजस्वी ने कहा कि ‘अगर लालू यादव जी बीजेपी से हाथ मिला लिए होते तो उन्हें राजा हरिशचंद्र कहा जाता, लेकिन उन्होंने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्हें इस कैद का सामना करना पड़ रहा हैं। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। ’

उधर, राजद सुप्रीमो के सजा के ऐलान के बाद लालू यादव के twitter अकाउंट से ट्वीट किया गया, जिसमे लिखा गया की ‘अन्याय असमानता से, तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से, लड़ा हूं लड़ता रहूंगा। डाल कर आंखों में आंखें, सच जिसकी ताक़त हैं.. साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें.’

साथ हीं उनके एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं. ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता हीं रहूंगा, लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।

Previous articleलालू यादव की सजा पर बोले नीतीश कुमार – हम थोड़े न केस किए थे, जो किए थे वो उन्हीं के साथ हैं : देखें विडियो
Next articleबिहार के 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला और मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट