राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब 10 सर्कुलर रोड वाले राबड़ी आवास में शिफ्ट हो गए हैं। तेजप्रताप यादव मंगलवार की रात अपने सामान के साथ राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और रात मे यहीं सोए भी।

यहां रहकर साजिशों को करेंगे नाकाम

तेजप्रताप के करिबियों का कहना हैं की उनके खिलाफ जितनी तरह की साजिशें रची जा रही हैं वह राबड़ी देवी के आवास से हीं रची जा रही हैं। इसलिए अब इसी आवास में रहकर तेजप्रताप यादव अपने विरोधियों की साजिश को नाकाम करेंगे।

तेजस्वी यादव भी इसी आवास मे रहते हैं

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोलो रोड में सरकारी आवास मिला हुआ हैं। लेकिन वो ज्यादातर समय पोलो रोड की जगह राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में हीं पत्नी के साथ रहते हैं। लालू प्रसाद यादव भी आते हैं तो वे भी यहीं ठहरते हैं।

कई तरफ से आरोपों से घिरे हुए हैं तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव आजकल कई तरफ से आरोपों से घिरे हुए हैं। उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव के हरियाणवी रणनीतिकार संजय यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद का एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर खास तौर से साजिश करने का आरोप लगाया हैं। तेजप्रताप के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की, तेजप्रताप यादव मजदूर दिवस को जनशक्ति यात्रा निकालेंगे और जनता दरबार का भी आयोजन करेंगे।

input – Dainik Bhaskar

Previous articleरियान पराग और हर्षल पटेल के बीच हुई तीखी नोंकझोंक का विडियो वायरल
Next articleमुजफ्फपुर : बिजली बिल के नाम पर साइबर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक के खाते से उड़ाये 45 हजार