UP Election 2022 : up मे चुनाव आने वाले हैं और राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव के लिए जोरों शोरों से प्रचार प्रसार मे जुटी हुई हैं । इस प्रचार मे एक और नाम जुडने वाला हैं और वो नाम हैं तेजप्रताप यादव। राजद के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुये कहा कि यूपी में अखिलेश यादव जी की इस बार सरकार बननी तय है। उन्‍होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में जो काम किया था , उसके आधार पर उन्हे up की जनता vote करके चुनेगी। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मदद के लिए जनशक्ति परिषद और राजद (RJD) के लोग यूपी मे जाएंगे। तेजप्रताप यादव खुद भी सारण के सिताबदियारा से साइकिल यात्रा निकालेंगे। इसके लिए तेजप्रताप ने नौजवानों को भी एकत्रित कर लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। और वहां सपा की सरकार बनवाएंगे।

भाजपा तो बंगाल में भी दावा कर रही थी

तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम सब भगवान श्री कृष्‍ण के वंशज हैं और उनका संदेश है, ‘कर्मण्‍येवाधिकारस्‍ते मा फलेषु कदाचन’ मतलब हर व्‍यक्ति को कर्म करना चाहिए। अखिलेश यादव जी के सपने में भगवान श्री कृष्‍ण आए इसका ये मतलब है कि वे संदेश देने आए थे कि इस बार उनकी हीं बनेगी। तेजप्रताप यादव ने साथ मे ये भी कहा कि अखिलेश यादव के साथ उनकी जोड़ी शुरू से हीं अछि रही हैं। बीजेपी के अबकी बार 300 पार के दावे पर उन्‍होंने कहा कि ऐसा ही भाजपा वाले बंगाल में भी किया था। लेकिन क्‍या हुआ वो सब जानते हैं । बिहार में भी तो भाजपा का वही हाल था। लेकिन बस हमसे थोड़ी सी चूक हो गई। लेकिन इस बार यूपी में उनकी दाल नहीं गलेगी । वहां अखिलेश यादव जे के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी की सरकार ही बनेगी। योगी आदित्‍यनाथ के शासनकाल में जिस तरह लोगों का रोजगार छिना गया , हत्‍याएं हुई , इसको लेकर यूपी के लोगो में आक्रोश है।

मांझी और सहनी के बारे मे बोले

यूपी चुनाव के बाद बिहार की राजनीति करवट लेगी, इस सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजनीति में कभी भी कुछ हो सकता है। कब कहाँ सरकार गिर जाए और बन जाए, कुछ भी कहना मुश्किल होता है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुकेश सहनी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से हमेशा बातचीत होती रहती है।

Previous articleबिहार मे 32,700 पदों पर शिक्षक नियोजन के छठे चरण की काउंसिलिंग आज से शुरू
Next articleअखिलेश के लिए वोट मांगते हुए बोलीं ममता बनर्जी ‘योगी आ जाएगा तो आपको खा जाएगा’, अल्पसंख्यको को एकजुट होने को कहा