दरभंगा में एक प्रेमी जोड़े ने विडियो जारी कर प्रशाशन से मदद की गुहार लगाई है। लड़की का कहना हैं की, वो अपनी मर्जी से घर से भागी हैं। लड़के ने उसे नहीं, बल्कि उसने हीं लड़के को भगाई हैं।

क्या हैं पूरा मामला

दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव की रहने वाली रुपांजली कुमारी का राज कुमार दास से प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों अलग-अलग जाती से थे और परिवार वाले इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मे शादी ली और उसके बाद आर्य समाज मंदिर मे भी दोनों ने शादी की।

अपने पिता पर लगाई जान से मारने की धमकी का आरोप

विडियो जारी कर रुपांजली कुमारी ने कहा की, वो बालिग हैं और अपनी मर्जी से घर से भाग आई हैं। लड़के ने उसे नहीं, बल्कि उसने लड़के को भगाया और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की हैं। उसके परिजनों ने बहेड़ी थाना में उसके प्रेमी राज कुमार दास व प्रेमी के परिजनों पर अपहरण का झूठा मामला दर्ज करवाया हैं। और साथ ही अपने पिता विक्रम सिंह समेत परिवार वाले व अपने टोले के लोगो पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रशाशन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।

देखें वायरल विडियो : 

शादी का प्रमाण पत्र भी शेयर की

वीडियो में लड़की ने दावा किया हैं कि उसके पिता विक्रम सिंह एवं उसके परिजनों की धमकी के बाद डर से उसके पति के सभी परिजन गांव छोड़ चुके हैं। अपहरण की बात से इनकार करते हुए रुपांजली खुद अपने प्रेमी राज कुमार दास को भगाने की बात कह रही हैं। और अपनी शादी का प्रमाण पत्र भी सोशल साइट्स पर शेयर की हैं।

वीडियो जारी करने से कुछ नहीं होगा-पुलिस

वहीं इस मामले मे बहेरी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा का कहना हैं की, अपहृत युवती, फरार चल रहे युवक व उसके परिजनों की तलाश जारी हैं। कोर्ट में बयान दिए जाने पर ही यह मामला स्पष्ट होगा। उससे पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने से कुछ नहीं होगा।

Previous articleभाजपा में शामिल होने का ऐलान कर बोले आरसीपी सिंह, सात जन्म मे भी पीएम नहीं बन सकते नीतीश
Next articleनगर निगम ने उजाड़ी ग्रैजूएट चायवाली की स्टॉल, पटना की सड़क पर फूट-फूटकर रोई प्रियंका गुप्ता