कुछ दिन पहले एक खबर आई थी की, गुजरात की क्षमा बिंदु नाम की एक लड़की अपने आप से हीं शादी करने वाली हैं। इस खबर के बाद तमाम तरह की बातें होने लगी। किसी ने इस लड़की को फेमस होने का टेक्निक बताया तो किसी ने मानसिक तौर पर बीमार और समाज, धर्म का अपमान बताया। लेकिन अब इस लड़की ने खुद से शादी कर ली हैं।

9 जून को की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्षमा बिंदु ने 11 जून को खुद से शादी करने का निर्णय ली थी। लेकिन इस शादी की खबर वायरल होने के बाद कई लोग समाज और धर्म का अपमान बताकर विरोध करने लगे। पंडित ने शादी करवाने से भी मना कर दिया था। और क्षमा के पड़ोसियों ने तो उनसे अपना फ़्लैट खाली करने का हुक्म सुना दिया था। इतना विरोध देखकर क्षमा को लगा की 11 जून को कोई शादी मे अड़ंगा दाल सकता हैं इसलिए उसने 9 जून को हीं खुद से शादी कर ली।

दोस्त और करीबी रिश्तेदार बने क्षमा की शादी के गवाह

क्षमा ने अपने शादी मे हल्दी और मेहंदी का फंशन भी रखा था। लाल जोड़े में दुल्हन उसने अकेले हीं सात फेरे लेकर खुद अपनी मांग भर कर अपने आप से शादी कर ली और कहा की, विदाई के बाद वो किसी दूसरे के घर नहीं जाएगी । वहीं इस शादी मे उनके दोस्त और कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल हुये थे।

किसी और से प्यार करने के बाद उनसे शादी कर सकते हैं, तो खुद से क्यों नहीं : क्षमा

क्षमा बिन्दु ने शुर्खियों मे आने की बाद कही था कि, वो खुद से हीं बेहद प्यार करती हैं। और उनकी शादी किसी दूसरों से अलग नहीं हैं। जब किसी और से प्यार करने के बाद उनसे शादी कर सकते हैं, तो खुद से क्यों नहीं किया जा सकता?

Previous articleसमस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने भारतीय स्टेट बैंक के एमडी, मुजफ्फरपुर से हैं खास कनेक्शन
Next articleबिहार का ऐसा गाँव जहां हिन्दू धर्म के लोग गर्व से रखते हैं मुस्लिम सरनेम