पटना के कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में एक नर्स की लापरवाही की वजह से शिवहर की रहने वाली 21 वर्षीय रेखा कुमारी को ना सिर्फ अपना एक हाथ गंवाना पड़ा बल्कि इसी साल नवंबर में होने वाली उसकी शादी भी टूट गई।
पटना के एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही, Vein की जगह Artery में इंजेक्शन देने की वजह से 21 साल की रेखा का हाथ काटना पड़ा, शादी भी टूट गयी, इंजेक्शन देने के तुरंत बाद दर्द से कराहती रेखा का ये वीडियो देखिये. रेखा ने डॉक्टरों को कई बार बताया भी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. pic.twitter.com/47ZQ9sFqS7
— Nitish chandra (@NitishIndiatv) August 31, 2022
रेखा कुमारी के भाई विशाल अग्निहोत्री के अनुसार, 11 जुलाई को रेखा के कान का ऑपरेशन महावीर आरोग्य संस्थान कंकड़बाग,पटना में कराया था। ऑपरेशन के अगले दिन नर्स ने युवती के हाथ में एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के तुरंत बाद रेखा दर्द से तड़पने लगी। धीरे-धीरे उसका हाथ काला होने लगा और खून के धब्बे जमने लगे। जब डॉक्टरों और नर्स को इस बारे बताया गया तो तो उसने कहा कुछ नहीं होगा सब ठीक हो जायेगा, और उल्टा अस्पताल से निकालने की धमकी दे दी। लेकिन हालत यह हो गयी कि रेखा का हाथ पूरी तरह काला हो गया।
इसके बाद IGIMS, AIIMS व पीएमसीएच के कई चक्कर लगाने के बाद 12 अगस्त को पटना के मेदांता हॉस्पिटल में युवती की जान बचाने के लिए हाथ कटवाना पड़ा। रेखा के तीन भाई और तीन बहनें हैं. उसके पिता पिछले 18 वर्षों से मानसिक रूप से विकलांग हैं। वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग जब कंकड़बाग थाना में FIR दर्ज कराने गए तो वहां केस दर्ज करने मना कर दिया गया था।
“बिहार की बेटी रेखा को इंसाफ़ चाहिए”
कान का इलाज कराने गयी थी,अस्पताल की लापरवाही से हाथ कटवाना पड़ा, शादी भी टूटी। थाना ने FIR भी दर्ज करने से मना कर दिया।
वीडियो शिवहर के 20 साल की रेखा की है। जो कान का इलाज करवाने पटना के महावीर आरोग्य संस्थान गई थी। 1/4 pic.twitter.com/QbjzmIKc5j
— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) September 1, 2022
नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन मे केस हुआ फाइल
पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में महावीर आरोग्य संस्थान के नर्स व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं और न्याय की गुहार लगाई हैं । वहीं पीड़ित युवती की वकील रूपम अर्निका ने बताया नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन में केस फाइल किया गया हैं और यह मांग की गई हैं की जिस युवती का हाथ डॉक्टरों और नर्सो के लापरवाही के कारण काटा गया हैं उसको नौकरी दी जाए और कंपनसेशन मिले। महावीर आरोग्य संस्थान की मान्यता रद्द करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में कंप्लेन किया गया हैं।