बिहार के पश्चिम चंपारण में एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिला हैं । जहां एक छात्रा हीं अपने शिक्षक को लेकर फरार हो गयी हैं। और एक विडियो जारी कर अपने घर वालों पर आरोप लगाई हैं।
घर वालों पर मारपीट का आरोप लगाई
जानकारी के मुताबिक, बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की रहने वाली काजल कुमारी और अपने शिक्षक बंधु चौधरी संग फरार हो गई हैं और एक छात्रा ने वीडियो जारी कर कहा हैं की, मेरे माता, पिता और भैया मेरे इस शादी के खिलाफ थे। हमलोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी तभी हम दोनों मे बातचीत होने लगी और प्यार हो गया । उसने बताया कि तीन महीने पहले कोचिंग पढ़ना छोड़ दी थी. घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे और मुझे काफी ज्यादा मारते-पिटते थे।
जिऊंगी तो इन्हीं के साथ मरूंगी तो इन्हीं के साथ
वीडियो में छात्रा ने बताया की, घर वाले के रवैये को देखते हुए मैं हीं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं। ये मुझे भागकर नहीं लाये हैं। अब मैं जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ। मेरे घरवाले मुझे 14 तारीख को मारने की फिराक में थे तो मैं क्या करती? साथ हीं लड़की ने आगे कहा कि मेरे घर वालों ने नवलपुर थाना में झूठा अपहरण का केस किया हैं।
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं और चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
देखें विडियो :