जमुई : गुजरात के सूरत में इश्क और जमुई आकर बेवफा हुए प्रेमी के घर प्रेमिका अपने परिवार के साथ पहुंच गई। दरअसल प्रेमी की कहीं और शादी तय हो गई थी जिसपर प्रेमिका ने हंगामा मचा दिया। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों द्वारा दोनों की शादी करवा दिया गया।

क्या हैं पूरा मामला

यह मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के औरैया गांव का हैं। इस गाँव के निरंजन दास का झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवघाटी की ममता से 3 साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों सूरत के एक कंपनी में काम करते थे। और एक साथ रहते थे। इसी बीच निरंजन अपने गाँव आया था जहां उसकी शादी किसी और युवती से तय हो गई । इस बात की खबर ममता को पता चल गया। ममता अपने परिजनो के साथ जमुई पहुँच कर निरंजन के साथ शादी कारणे की जिद्द पर अड़ गई। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण के हस्तक्षेप से दोनों की शादी कराई गई।

टॉर्च की रोशनी मे हीं भरा मांग

पुलिस और ग्रामीणों का दबाव बढ़ता देख बुधवार को टॉर्च की रोशनी में हीं प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी गई। प्रेमी निरंजन ने लोअर में ही लड़की के मांग में सिंदूर भरा। वहीं इस शादी का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

देखें विडियो :

प्रेमी ने जबरदस्ती शादी कराने का लगाया आरोप

प्रेमी निरंजन इस शादी से खुश नहीं हैं और उसने यह आरोप लगाया हैं की उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई हैं। निरंजन की मां चमेली देवी ने बताई कि मेरे बेटे की शादी जबरदस्ती करवा दी गई। लेकिन वहीं, प्रेमिका ममता का कहना हैं कि, हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़के द्वारा जब शादी से इनकार किया गया तो हम लोग झारखंड से लड़के के गांव जमुई चले आए। यहां ग्रामीणों और सभी की सहमति से हम दोनों का शादी हुआ हैं। शादी में किसी भी तरह की कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई हैं।

डीएसपी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिये निर्देश

इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह का कहना हैं की, मीडिया के माध्यम से जबरदस्ती शादी कराने की जानकारी मिली हैं। अगर इस शादी में कोई जोर-जबरदस्ती की बात हुई हैं तो उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleवेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली हुये टीम से बाहर
Next articleबिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा