स्पेशल विजिलेंस यूनिट मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर पिछले 21 घंटों से छापेमारी कर रही है। यूनिट की तीन टीम ने एसएसपी आवास, एसएसपी कार्यालय कि लगातार छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार अब तक की छानबीन में आय से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी मिल रही है। दस्तावेज, बैंक एकाउंट, गहने आदि के मूल्यांकन में लगी है। टीम सोमवार की दोपहर से एसएसपी आवास पर जमी है।
Input : Hindustan