‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर जिस तरह का कारोबार किया हैं, वह किसी सपने से कम नहीं हैं। ज्ञात हो की 11 मार्च को ये फिल्म सिनेमा घरों मे रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर मात्र 3.50 करोड़ रुपये कमाई से शुरुआत की थी, पहले दिन की कमाई देख शायद हीं कोई सोच सकता था कि यह फिल्म आगे चलकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर इतिहास रचेगी।

200 करोड़ रुपये क्लब मे शामिल हुई

1990 मे हुये कश्‍मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्‍याचार व नरसंहार की कहानी पर बनी ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ फिल्‍म ने 23 मार्च तक बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आकड़ा पार कर ली हैं। इस फिल्म के कमाई की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर दिया।

देखें ट्वीट : 

Previous articleमुजफ्फरपुर : CA की तैयारी कर रही 23 वर्षीय छात्रा दुपट्‌टे का फंदा बना पंखे से लटककर की आत्मह’त्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
Next articleबिहार मे दो सिर व चार आंखो वाली अनोखी बछिया ने लिया जन्म, लोग बता रहे हैं ईश्वरीय चमत्कार