1990 मे कश्मीर मे हुये नरसंहार पर विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय ज़बरदस्त चर्चे हैं। इस फिल्म को देखने को लेकर आजकल हर दूसरे लोगो मे जिज्ञासा बनी हुई हैं । खबरे तो ये भी आ रही हैं की हर शो हाउसफूल होने से लोगो को टिकट भी नहीं मिल पा रहा हैं।

11 मार्च को को 630 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 3.55 करोड़ की ओपनिंग से सभी को चौंका दिया था। और शनिवार को फिल्म की कमाई में लगभग 140% की ग्रोथ हुई और इस फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले दोगुने से ज्यादा- 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जिसमे बाद रविवार को इस मूवी को 2200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया जिसका असर रविवार की कमाई को देखकर लगाया जा सकता हैं ।
The kashmir files sunday box office collection
डाइरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रविवार को स्क्रीन्स बढ्ने के बाद 325.35% ग्रोथ के साथ 15.10 करोड़ की कमाई की।
#TheKashmirFiles shows PHENOMENAL GROWTH… Grows 325.35% on Day 3 [vis-à-vis Day 1], NEW RECORD… Metros + mass belt, multiplexes + single screens, the *opening weekend biz* is TERRIFIC across the board… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 27.15 cr. #India biz. pic.twitter.com/FsKN36sDCp
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2022