पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके पैतृक गांव सारण जिले के सिताब दियारा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। गृह मंत्री ने कहा की, ‘जेपी का नाम लेकर, जेपी आंदोलन से उठे नेता सिर्फ सत्ता के लिए आज कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं’ शाह के इस प्रहार के बाद नीतीश कुमार तिलमिला गए।
ये लोग अंड बंड बोलते रहते हैं
मंगलवार शाम को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नितीश ने बिना नाम लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दिया। उन्होने कहा की, ‘ये लोग अंड बंड बोलते रहते हैं। इनको क्या मालूम है। जेपी मूवमेंट का और आजादी का….। कुछ पता हैं इन लोगों को? कुछ पता है,ये लोग कुछ बोलते रहते हैं। हम कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। ये हम पर क्या आरोप लगाएंगे, छोड़ दीजिए ना, उन लोगों को कोई ज्ञान है? कोई जानकारी है? क्या उम्र हैं… आजकल उनका पार्टी वाला बोल रहा हैं की उनका बहुत उमर हैं। उनके जो नेता हैं उनकी उम्र क्या हैं? यह लोग क्या बोलते रहता हैं।’
यही JP के अनुयायी हैं? 'कुर्सी' के लिए कांग्रेस की गोद मे बैठ गए 'नीतीश', 'अमित शाह' के प्रहार से तिलमिलाए CM, बोले-कुछ पता है इन लोगों को? अंड बंड ये लोग बोलते रहते हैं। #NitishKumar #AmitShah pic.twitter.com/5M8TR5nfyT
— Bihar News (@Bihar_News_) October 12, 2022
जेपी आंदोलन से उठे नेता सत्ता के लिए कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं : अमित शाह
बता दे की मंगलवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोलते हुये कहा था की, ‘जेपी का नाम लेकर, जेपी आंदोलन से उठे नेता आज कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं, सिर्फ सत्ता के लिए। ऐसे लोगों का मकसद बस सत्ता पाना ही होता है। यह जयप्रकाश जी का बताया हुआ मार्ग नहीं है। जयप्रकाश जी ने जीवनभर सत्ता के लिए कुछ नहीं किया, उन्होंने पूरा जीवन सिद्धांतों के लिए काम किया। जयप्रकाश नारायण जी ने आपातकाल थोपने वाली भ्रष्टाचारी और अन्यायी शासन के विरुद्ध पूरे विपक्ष को एकजुट कर देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाई। जेपी ने सत्ता से बाहर रहकर परिवर्तन करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण देश के सामने रखा।’