एनडीए से निकाले जाने के बाद मंत्री पद से भी हाथ धोने वाले वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने चिराग पासवान के बंगले से निकाले जाने के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधे। सहनी ने सोमवार को बीजेपी को अपने आड़े हांथों लेते हुये कहा कि, भाजपा की नीति हीं ’यूज एंड थ्रो’ की रही हैं।

चिराग को नितीश की पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल किया

सहनी ने कहा कि, हमारी बात छोड दीजिए, आखिर एक साल पहले जिस दिवगंत नेता रामविलास पासवान जी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था आज उनकी ही पत्नी को इस तरह बेइज्जत कर के घर से बाहर निकाल दिया गया। साथ हीं सहनी ने कहा कि, पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल किया गया और अब उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा हैं।

जनता देगी जवाब

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि, चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान जी आज भी दलितों के दिलों में बसते हैं। उनके पुत्र व पत्नी को इस तरह से बेघर कर दिया गया। ऐसी राजनीति करने वालों को जनता अपने वोटों के जरिए जवाब देगी।

Previous articleचिराग के बंगले से बाबा साहेब की मूर्ति व रामविलास पासवान की तस्वीरें सड़क पर फेका देख भड़के तेजस्वी यादव
Next articleवैशाली में मुजफ्फरपुर के युवक ने किया सुसाइड : 7 माह पहले किया था लव मैरिज