धनबाद में कोयला नगर में चल रही संयुक्त केंद्रीय आर्म्स पुलिस बल की बहाली में बुधवार को शामिल होने गए बिहार के एक अभ्यार्थी का अंगूठे का निशान व फोटो का मिलान बायोमीट्रिक रिकार्ड मे नहीं होने पर सीआईएसएफ ने अभ्यर्थी को फर्जी मान कर सरायढेला थाना के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ओम कुमार तंवर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं।

कटिहार जिले का रहने वाला हैं अभ्यार्थी

पुलिस को दिए आवेदन में सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ओम कुमार तंवर ने बताया कि, कटिहार जिले के बकिया दियारा बरारी निवासी रवि कुमार भर्ती केंद्र पर अंगरक्षक/जीडी की भर्ती में शामिल होने आया था। उसका बॉयोमीट्रिक मशीन से अंगूठे का निशान व फोटो मैच नहीं हुआ। और भर्ती के लिए दिए प्रमाण पत्र के संबंध में पूछने पर भी वह सटीक जानकारी नहीं दे पाया।

सीआईएसएफ ने आरोपी अभ्यर्थी से उसके 10वीं और 12वीं के अंकपत्र व सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारियां मांगी। बोर्ड में एच्छिक विषय और परीक्षा परिणाम के संबंध में भी पुछे जाने उसने गलत जानकारी दी। शक होने पर पुलिस ने रवि कुमार को पकड़ कर सरायढेला थाना के हवाले कर दिया।

Previous articleकेके को हार्ट ब्लॉकेज की थी समस्या, सीपीआर देने से बच सकती थी जान; सिंगर के ऑटोप्सी रिपोर्ट मे हुआ खुलासा
Next articleबिहार में जातीय जनगणना पर नितीश कैबिनेट की मुहर, गणना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान