झारखंड के दुमका जिले के एक स्कूल से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं। दरअसल गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय विद्यालय में नौवीं कक्षा के कक्षा के कुछ छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल हो गए थे। गुस्साये छात्रों ने टीचर कुमार सुमन, स्कूल के हेडक्लर्क लिपिक सुनीराम चौड़े और अचिंतो कुमार मल्लिक को एक आम के पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी और विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें विडियो : 

11 छात्र हुये थे फेल 

इस घटना के बारे में बताया गया की, नौवीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 36 छात्र शामिल हुए थे जिनमे से 11 छात्र फेल हो गए। इसपर फेल हुये नाराज छात्रों ने सोमवार को गणित के टीचर और स्कूल के दो स्टाफ को पकड़कर एक पेड़ से बांध कर उनकी पिटाई की। इससे टीचर कुमार सुमन को चोटें आई हैं। उनका उपचार प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर मे कराया गया।

छात्रों को किया गया निष्कासित

फेल हुये छात्रों का कहना था की, उनके शिक्षक कुमार सुमन ने प्रैक्टिकल परीक्षा मे जानबूझकर कम अंक दिए हैं, जिसके कारण 11 छात्र फेल हो गए। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ अनंत कुमार झा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम और थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता पुलिस बल के साथ स्कूल मे पहुंचे और हालात को काबू किया। और प्रशासन ने मारपीट करने के आरोप में छात्रों को निष्कासित कर दिया हैं। साथ हीं उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही हैं।

Previous articleबिहार : होने वाले पति को देख शादी करने की जिद्द अड़ी लड़की; हाई वोल्टेज ड्रामा का विडियो वायरल
Next articleपटना : कान का इलाज कराने आई युवती को नस की जगह आर्टरी में दी इंजेक्शन; काटना पड़ा हाथ, शादी भी टूटी