पटना जिला के एक युवक ने अपनी चाची की छोटी बहन यानी मौसी से 3 साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन अब लड़के व उसके परिजन रिश्ते का हवाला देकर विवाहित युवती को घर से निकाल दिये हैं।

पीड़िता युवती का कहना है कि वो ये शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन लड़के ने जहर खा लेने की धमकी दी थी इसलिए शादी करना पड़ा। शादी के बाद पति व उसके परिजन ने उसका जबरन अबॉर्शन भी कराया था। पीड़िता का कहना है कि चाहे कुछ भी हो अब वो दोनों पति-पत्नी हैं। अब वो चाहती हैं कि ससुराल वाले उसे अपना ले।

घर से भागकर कोर्ट मैरिज किए थे दोनों

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना के बेलदारीचक निवासी उत्तम कुमार का बेटा सर्वजीत कुमार (24) को रिश्ते में अपनी मौसी लगने वाली नगरनौसा नालंदा निवासी विद्यानंद की बेटी पूजा कुमारी से प्यार हो गया था। दोनों ने 2019 मे भागकर कोर्ट में शादी रचा ली थी। करीब 2 साल तक दोनों बाहर ही रहें। इस बीच लगभग एक वर्ष पहले सर्वजीत अपनी पत्नी को लेकर पटना के बेलदारीचक गांव पहुंचा। जहां उसके परिवार वाले पहले तो इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे। और काफी ज्यादा विवाद के बाद कुछ दिन घर में रखने के बाद लड़की के ससुराल वालों ने भला-बुरा कह कर और रिश्ते का हवाला देकर लड़की को घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने महिला थाना पहुँचकर की शिकायत

पीड़िता ने न्याय के लिए बुधवार को पटना के महिला थाना पहुंचकर न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया हैं। पीड़िता पूजा कुमारी ने मीडिया कर्मियों से बताया की, वह सर्वजीत से शादी करना नहीं चाहती थी लेकिन उसने शादी नहीं करने पर जहर खाने धमकी देने लगा, तब मजबूरी वस उसने शादी करना पड़ा । पीड़िता ने ये भी बताया कि उसके पिता जी ने लड़के (सर्वजीत) को बिजनेस करने के नाम पर 5 लाख रुपए भी दिए थे। अब रिश्ता वो जो भी हो लेकिन सर्वजीत अब मेरा पति है और मैं उसकी पत्नी हूं। पुलिस से अपील है कि वो हमें न्याय दिलाए।

Previous article‘यूपी में का बा’ गाकर फेमस हुईं सिंगर नेहा सिंह राठौर बनीं यूपी की बहू
Next articleअग्निपथ स्कीम को लेकर जेडीयू की नसीहत पर भड़के बीजेपी चीफ; बोले- पहले बच्चों को स्नातक तीन साल मे पूरा कराए