मंगलवार को हुये भारत-आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट मैच मे भोजपुर (आरा) जिले के गांव का एक युवक रातों-रात मालामाल हो गया। दरअसल जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के वेंकटेश सिंह के बेटे सौरभ कुमार सिंह ने ड्रीम-11 मोबाइल एप में भारत-आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट मैच मे टीम बनाया था जिसमे वो नंबर रैंक पर आ गया और एक करोड़ रुपए जीत लिए।

टैक्‍स काटकर मिली रकम

मंगलवार की शाम एक करोड़ रुपये जीतने वाले सौरभ कुमार सिंह भारत-आस्‍ट्रेलिया मैच के लिए मोबाइल एप पर अपनी टीम सेट की। रात होते-होते मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया। जब अपना ड्रीम 11 का वॉलेट अकाउंट चेक किया उसमें उसके खाते में एक करोड़ मे से 30 लाख टैक्स के काट के 70 लाख रुपये जमा थे। वहीं इस बात की जानकारी लगते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया।

2019 से हीं ड्रीम इलेवन एप पर टीम बना रहा हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ सिंह साल 2019 से हीं ड्रीम इलेवन एप पर टीम बना रहा हैं। उसके ड्रीम 11 के टीम का नाम “जय कंस ब्रह्म बाबा हैं’। इसमें उसने कई बार हजारों रुपये तक जीते और कई बार हारे भी हैं। सौरभ अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा हैं। अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर हैं। इनका बड़ा भाई सागर भोजपुरी गायक हैं, जबकि छोटा भाई संगम पढ़ाई करता हैं। सौरभ अपने गांव में ही ट्यूशन पढ़ाता हैं। उसे पढ़ाई के साथ क्रिकेट में भी बहुत ज्यादा रुचि हैं।

हार्दिक पाण्ड्या को बनाया था कैप्टन

सौरभ के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज मैच में ड्रीम- 11 टीम की बात करे तो उसने हार्दिक पांड्या को कैप्टन और क्रिस ग्रीन को वाइस कैप्टन बनाया था। और अन्य खिलाड़ी एम वेड, एस स्मिथ,सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, टीम डेविड, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जोश हेजवूड और नाथन एलिस थे।

Previous articleकॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, हार्ट अटैक के बाद 41 दिनों से एम्स में थे भर्ती
Next articleबिहार : हलवाई के बेटे का कमाल, राज्यस्तरीय ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप मे जीता ब्रॉन्ज मेडल