मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर फरदो चौक के समीप बेखौफ चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान सहित दो दुकानों को निशाना बनाया। दुकानों के शटर में लगे ताले को काटकर वारदात को अंजाम दिया। बीती रात दुकान में चोरी की गई। करीब 40 हजार नकदी सहित तीन लाख रुपये का माल समेट लिया। इसके अलावा पारू निवासी आलू-प्याज के थोक विक्रेता के दुकान को भी निशाना बनाया। यहां से चोरों करीब एक लाख रुपये की माल उड़ा लिया है। इस संबंध में दुकानदारों ने सदर थाने को सूचना दी है। सदर इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष है।

Input : Hindustan

Pic by Gautam Chaudhary

 

Pic by Gautam Chaudhary
Previous articleबांग्लादेश, भारत और नेपाल के बीच बस सेवा शुरू, जानिए कहां से होकर गुजरेगी
Next articleशेर सिंह राणा समेत 25 के खिलाफ एफआईआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here