भारतीय क्रिकेट टीम के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. अगले तीन महीने के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल का एलान कर दिया हैं। अगले तीन महीने में भारत में मैच खेलने के लिए तीन देशों की टीम आएंगी और मार्च तक लगातार मैच ही मैच होंगे।
सभी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं
ओडीआई विश्व कप 2023 के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए ये सभी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं, इन तीन महीनों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आएगी। श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी, मार्च में भारत में रहेगी।
बता दे की श्रीलंका को भारत में 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी हैं, जबकि न्यूजीलैंड भी 3 वनडे, 3 टी-20 खेलने भारत आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा होने वाला है, क्योंकि यहां 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी साथ ही 3 वनडे मैच भी खेले जाने हैं।
देखें तीनों देशों संग मैचों का शेड्यूल :
श्रीलंका का भारत दौरा (2023)
पहला टी-20 – 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा टी-20 – 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा टी-20 – 7 जनवरी (राजकोट)
पहला वनडे – 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा वनडे – 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा वनडे – 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2023)
पहला वनडे – 18 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा वनडे – 21 जनवरी (रायपुर)
तीसरा वनडे – 24 जनवरी (इंदौर)
पहला टी-20 – 27 जनवरी (रांची)
दूसरा टी-20 – 29 जनवरी (लखनऊ)
तीसरा टी-20 – 1 फरवरी (अहमदाबाद)
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (2023)
पहला टेस्ट – 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
पहला वनडे – 17 मार्च (मुंबई)
दूसरा वनडे – 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
तीसरा वनडे – 22 मार्च (चेन्नई)
2023 में क्रिकेट फैन्स को भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा
ज्ञात हो की साल 2023 में ओडीआई वर्ल्ड कप भी होना हैं, उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम लगातार क्रिकेट खेल रही होगी। बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तीन महीने का शेड्यूल जारी किया है, वहीं इसके बाद मार्च-अप्रैल में आईपीएल भी होना हैं। ऐसे में साल 2023 में क्रिकेट फैन्स को भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा।