अहियापुर थाना के सामने मंगलवार की रात बाइकर्स गैंग के दो बदमाशों ने एमआर प्रिंस कुमार का बैग झपट लिया। प्रिंस ने भी हिम्मत दिखाई और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। बाइक की गति तेज होने के कारण प्रिंस सड़क पर 50 मीटर तक घसीटाता रहा, फिर भी बदमाश को नहीं छोड़ा। अंत में बदमाश सड़क पर गिर गया। लेकिन बाइक चला रहा उसका साथी बैग लेकर फरार हो गया। एमआर प्रिंस ने बताया कि बदमाश ने उसका मोबाइल भी झपट लिया था, जो पकड़े गए बदमाश के पास से मिला। मौके पर भीड़ जुट गई और धराए बदमाश की जमकर धुनाई कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
प्रिंस मूल रूप से कटरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव के निवासी हैं। थाने के सामने सिनेमा हॉल के पीछे मोहल्ले में एक मकान में किराए पर रहते हैं। मंगलवार की रात वह अहियापुर चौक पर सब्जी खरीदने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया। बैग में 10 हजार रुपए व कुछ जरूरी कागजात थे। अहियापुर थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम गोल्डी उर्फ अविनाश है।
अहियापुर थाने के सामने रात में हुई घटना
अहियापुर इलाके के लॉज में पढ़ाई के नाम पर रह रहे कई बदमाशों का नाम भी गिरफ्तार गोल्डी ने बताया है। उसके साथी चंदन और अन्य चिह्नित हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। – आशीष आनंद, नगर डीएसपी