बिहार: रोहतास और जहानाबाद मे लोहे के पुल की चोरी के बाद बांका मे लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया हैं। यहाँ 14 साल पुराने लोहे के पुल का करीब 40% हिस्सा काटकर चोर ले उड़े।

साइड और फुटपाथ का ज्यादातर हिस्सा गायब

जानकारी के अनुसार, यह मामला बांका जिला के चानन प्रखंड स्थित कांवरिया बेली ब्रिज पुल का हैं। इस पुल के साइड और फुटपाथ का ज्यादातर हिस्सा गायब हैं जिस कारण लोगो का अब पैदल चलना भी उस पर मुश्किल हो गया हैं।

तीन महीनो से पुल काट रहे चोर

आसपास के ग्रामीणों के अनुसार, चोर गैस कटर से इस पुल को पिछले तीन महिना से रोज रोज काटकर चोरी कर रहे थे। लेकिन पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगी और 40% पुल का हिस्सा गायब हो गया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अबतक किसी पंचायत प्रतिनिधि या अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को जानकारी भी नहीं दी थी।

2008 में हुआ था इस पुल का निर्माण

इस पुल का उद्घाटन 2008 में हुआ था । यह पुल कांवरिया पथ के झाझा और पटनिया को जोड़ती हैं । बाढ़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को देवघर जाने में इस रास्ते से हीं गुजरते थे। दरअसल कावंरियों को एक बड़े पोखर से गुजरना पड़ता था। पोखर के जलस्तर में वृद्धि होने से कई बार बड़े हादसे होते थे। करीब 10 साल से यहां पुल निर्माण की बात चल रही थी। इसके बाद कांवरिया की सुविधा को देखते हुए बांका के तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा बेली ब्रिज के तौर पर इस पुलिया का निर्माण कराया गया।

सोशल मीडिया पार विडियो वायरल होने के बाद खुला मामला

ग्रामीणों के मुताबिक, कामरिया बम को पैदल चलने के लिए यह एक मात्र पुल था। लेकिन बाद मे जब से नए कांवरिया पथ का निर्माण हुआ हियन तब से बेली ब्रिज पुल पर यातायात बिल्कुल ठप पड़ गया थे। और अब इस पुल पर चोरों की नजर पड़ गई और धीरे-धीरे इस पुल की चोरी करते करते 40% हिस्सा गायब कर दिये। इस पर अब तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं पड़ा था। लेकिन जब सोशल मीडिया में इसका विडियो वायरल होने लगा तो धीरे-धीरे अधिकारी व अन्य लोग आज आकर पुल का स्थिति से अवगत हो रहे हैं।

Previous article66 वर्ष की उम्र में दोबारा दूल्हा बने पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल; 28 साल छोटी बुलबुल से रचाई शादी
Next articleसीएम बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक घर पहुँचे योगी आदित्यनाथ; माँ से मिलकर हुये भावुक