स्नातक तृतीय खंड आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स (ऑनर्स व जनरल) की परीक्षा तय तिथि पर ही होगी। परीक्षा तिथि में फिर बदलाव की कोई संभावना नहीं है। हर हाल में 21 मार्च से परीक्षा ली जाएगी। यह बात परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने सोमवार को कही। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं और बुधवार से परीक्षा के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि दो पॉली में परीक्षाएं होंगी। पहली पॉली सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पॉली 1.30 से 4.30 बजे तक होगी। प्रतिष्ठा के सभी विषय चार भागों क्रमश: ए, बी, सी व डी में बांटे गए हैं। सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। कुल 32 केंद्रों पर परीक्षा ली जानी है जिसमें शहर के अंदर 11 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 21 मार्च से चार अप्रैल तक परीक्षा का शिड्यूल तय किया गया है।
Input : Dainik Jagran