हज यात्रा पर जाने वाले 65 साल से अधिक लोगो के लिए एक बुरी खबर हैं। दरअसल सउदी सरकार ने 65 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को हज यात्रा मे जाने पर पाबंदी लगा दी हैं। 16 दिसंबर 2021 से बुजुर्गो का भी हज यात्रा के लिए फॉर्म भरा रहा था। लेकिन अब सउदी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर कहा हैं कि जिनकी उम्र 30 अप्रैल 2022 को 65 साल से अधिक होगी, उन्हें हजयात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कोरोना को बताई वजह

सऊदी सरकार ने अपनी नई गइडलाइन मे कोरोना वायरस को वजह बताते हुये 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों लोगो पर पाबंदी लगाई हैं। उनका मानना हैं की बुजुर्ग लोग कोरोना की चपेट मे जल्दी आ सकते हैं।

बिहार के हज यात्री पर दिखेगा असर

सऊदी की ओर जारी नई गाइडलाइन का सबसे ज्यादा असर बिहार के हज यात्रियों पर देखने को मिलेगा क्योंकि बिहार से इस साल 2972 हज यात्रियों ने हज पर जाने के लिए आवेदन दिया हैं, जिनमें से 50 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 65 से ज्यादा की हैं । वहीं बिहार हज कमेटी के दो बार चेयरमैन रहे हज मामलो के जानकार मौलाना अनिसुर रहमान कासमी का कहना हैं की, केंद्र सरकार को सउदी सरकार से इस मामले मे बात करनी चाहिए।

Previous articleप्रेमिका को मोबाइल देने पहुँचे दो युवको को ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर जमकर की पिटाई
Next articleबिहार के लाल को वीरता मेडल से किया गया सम्मानित; जम्मू कश्मीर मे 4 आतंकियों को किया था ढेर