एसकेएमसीएच में शुक्रवार को अज्ञात बीमारी से 3 बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग को भेजा गया है। डॉक्टरों को आशंका है कि मौत की वजह कहीं एईएस तो नहीं है? हालांकि, ब्लड जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी जानकारी हो सकेगी। मरने वाले बच्चों में बोचहां के अजय पासवान की तीन वर्षीय पुत्री अमृता, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर निवासी छोटे पासवान का दो वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और पूर्वी पंचारण के राजेपुर थाना के निवासी श्याम बाबू राम का चार वर्षीय पुत्र हरि ओम शामिल हैं। अमृता और शुभम को गुरुवार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीआईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। वहीं, हरि ओम पिछले तीन दिनों से पीआईसीयू में भर्ती था। अस्पताल प्रबंधन तीन बच्चों की मौत से सकते में है। बता दें कि बीते दिनों एईएस से मिलते-जुलते लक्षण वाले एक बच्चे की मौत हो गई थी।
खून जांच की रिपोर्ट से पता चलेगा तीनों बच्चों की मौत की असली वजह
तीनों बच्चे बुखार व अन्य बीमारी से पीड़ित थे। एईएस का संदिग्ध भी नहीं कहा जा सकता। उनकी मौत किस बीमारी से हुई, इसकी जांच की जा रही है। तीनों का ब्लड सैंपल लिया गया है। – डॉ. जीके ठाकुर, अधीक्षक, एसकेएमसीएच
Input : Dainik Bhaskar