सीवान:  बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से मौत की घटना सामने आ रही हैं। दरअसल यह घटना सिवान जिले मे दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गाँव की हैं । यहाँ मंगलवार की देर रात एक हीं गाँव तीन लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका हैं लेकिन गाँव के लोगो ने दबी जुबान से मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया हैं। वहीं एक मृतक की पत्‍नी ने कुछ लोगों पर जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया हैं। इस घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई हैं। इन मृतको मे नूर मियां (50), कमलेश मांझी (38) एवं अवधकिशोर मांझी (70) शामिल है।

जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप

इस घटना मे मृतक कमलेश मांझी की पत्‍नी चंपा देवी ने गाँव के हीं कुछ लोगो पर उसके पति को घर से जबरन ले जाकर जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाई हैं । चम्पा देवी ने बताया की उन्हे रोका भी ले‍किन वे लोग नहीं मानें और जबरन मेरे पति को ले गए। इसके बाद शराब पिला दी। जब वो घर लौटकर आए तो उन्‍हें खाने को कहा। लेकिन थोड़ा खाना खाते हीं उन्‍होंने कहा कि उनकी तबियत खराब लग रही हैं। और अचानक उनके पेट में तेज दर्द होने लगी। कुछ देर बाद उल्ट‍ियां भी शुरू हो गई। जिसके बाद उन्‍हें गाँव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन डाक्‍टर ने चिंताजनक स्‍थि‍त‍ि बताते हुए रेफर कर दिया। तब उन्‍हें एक निजी हॉस्पिटल ले गए, तो वहाँ डाक्‍टर ने उनको मृत घो‍षित कर दिया। साथ हींमृतक कमलेश मांझी की पत्नी चंपा देवी ने पड़ोस के कुछ लोगों पर शराब बेचने का आरोप लगाया हैं ।

तीनों मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार

एक ही रात गाँव के तीन लोगो की मौत की सूचना के बाद पूरे गाँव के लोगों में सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही तीनों के घर के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इन मृतकों में नूर मियां के शव को कब्रिस्तान मे दफन कर दिया गया। और कमलेश मांझी तथा अवध किशोर के शव की अंत्‍येष्टि कर दी गई। जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति मजदूरी कर परिवार चलाते थे। और अवधकिशोर मांझी कोईलरी से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर हीं रहते थे। वहीं इस घटना प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। सारे प्रशासनि‍क अधिकारी इस घटना की सही जानकारी लेने में जुटे हुये हैं। वहीं महाराजगंज इंस्पेक्टर बालेश्वर राय घटना स्थल पर पहुँच कर इस मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Previous articleकम जमीन मे ऐरोपोनिक पोटैटो फ़ार्मिंग के जरिये अब हवा में तैयार होगी आलू की फसल, 3 से 4 गुना ज्यादा होगी पैदावार
Next articleमुजफ्फरपुर के एमएलसी दिनेश सिंह से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, रुपए नहीं देने पर AK-47 भून देने की धमकी