सदर थानेदार समेत तीन पुलिस अधिकारियों को सोमवार को लाइन हाजिर किया गया। डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर सह सदर थानेदार मो. सुजाउद्दीन, पुलिस अवर निरीक्षक बसंत कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह से प्राप्त स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाया। इसके बाद तीनों के खिलाफ विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने व पुलिस केंद्र वापस करने का निर्देश दिया गया।
डीआईजी ने निरीक्षण के लिए सदर थाने से एक केस डायरी मांगी थी। केस डायरी के विलंब से उपलब्ध कराने पर सदर थानेदार समेत तीनों से सप्ष्टीकरण मांगा गया था। दिए गए स्पष्टीकरण से डीआईजी संतुष्ट नहीं हुए। डीआईजी के निर्देश के आलोक में प्रभारी एसएसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तीनों पुलिस अधिकारियों को अगले आदेश तक लाइन हाजिर कर दिया है। अविलंब पुलिस केंद्र में योगदान कर अनुपाल प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए एसएसपी के प्रभार लेने के बाद सदर थाने के प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।
Input : Hindustan