सदर थानेदार समेत तीन पुलिस अधिकारियों को सोमवार को लाइन हाजिर किया गया। डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर सह सदर थानेदार मो. सुजाउद्दीन, पुलिस अवर निरीक्षक बसंत कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह से प्राप्त स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाया। इसके बाद तीनों के खिलाफ विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने व पुलिस केंद्र वापस करने का निर्देश दिया गया।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

डीआईजी ने निरीक्षण के लिए सदर थाने से एक केस डायरी मांगी थी। केस डायरी के विलंब से उपलब्ध कराने पर सदर थानेदार समेत तीनों से सप्ष्टीकरण मांगा गया था। दिए गए स्पष्टीकरण से डीआईजी संतुष्ट नहीं हुए। डीआईजी के निर्देश के आलोक में प्रभारी एसएसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तीनों पुलिस अधिकारियों को अगले आदेश तक लाइन हाजिर कर दिया है। अविलंब पुलिस केंद्र में योगदान कर अनुपाल प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए एसएसपी के प्रभार लेने के बाद सदर थाने के प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।

Input : Hindustan

Previous articleमुजफ्फरपुर : अस्पताल की अव्यवस्था से मरीज की गई जान
Next articleमुजफ्फरपुर में जमीन पर कब्जे के लिए चलता रहा खूनी खेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here