आपके स्मार्टफोन पर कोई एक SMS भेजकर आपकी सारी बातें सुन सकता है। ये बात हैरान करने वाली है, लेकिन पूरी तरह सच है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से यूजर किसी दूसरे स्मार्टफोन की सारी बातें सुन सकता है। इस सीक्रेट ऐप की खास बात है कि जिसकी बातें आप सुन रहे हैं उसे भी इसका पता नहीं चलेगा। हालांकि, जिस किसी की भी बातें आपको सुनना है उसके फोन में TickleMyPhone ऐप इन्स्टॉल करना होगा।

आपके स्मार्टफोन पर कोई एक SMS भेजकर आपकी सारी बातें सुन सकता है। ये बात हैरान करने वाली है, लेकिन पूरी तरह सच है।

 ऐप का यूज करने की प्रॉसेस

– ऐप इन्स्टॉल करने के बाद उस मोबाइल की बातें सुनने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होता है।
– मान लीजिए आपने A हैंडसेट में ऐप इन्स्टॉल कर दी और B हैंडसेट पर सभी बातें सुनना चाहते हैं।
– तब आपको B हैंडसेट से A पर एक SMS करना होगा।
– SMS आते ही B हैंडसेट पर कॉल आ जाएगा और वो A हैंडसेट की सभी बातें सुन सकेगा।
– यदि कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है तब A हैंडसेट पर B हैंडसेट से फिर से SMS करना होगा

TickleMyPhone ऐप के बारे में

– इस ऐप का साइज 4MB से भी कम है। यानी यूजर को ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है।
– इसे एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर और अपडेट OS पर भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।
– प्ले स्टोर पर यूजर ने इसे मिले-जुले रिव्यू दिए हैं। कुछ ने इसे यूजफुल बताया है।
– इस ऐप का फ्री और पेड वर्जन दोनों उपलब्ध हैं। पेड वर्जन की प्राइस 122 रुपए है।
– पेड वर्जन पर यूजर को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं।

प्रॉसेस

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleसुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ कई पर छह गुना तक शुल्क बढ़ाने का निगम बोर्ड ने लिया निर्णय
Next articleईमानदार पुलिसिंग व सख्ती से करेंगे क्राइम कंट्रोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here