फी के मुद्दे को लेकर बीएड कॉलेजों के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। बीएड कॉलेजों के खिलाफ एनसीटीई को भेजी जानी वाली कार्रवाई की अनुशंसा का ड्राफ्ट विवि प्रशासन ने तैयार कर लिया है। इस चिठ्ठी में कहा गया है बीएड कॉलेज फी को लेकर सरकार व विवि प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विवि की ओर से तैयार ड्राफ्ट में निजी बीएड कॉलेजों की मान्यता को खत्म करने की बात कही गई है।

कानूनी राय लेने के बाद विवि ने उठाया कदम:
कुलसचिव ने कहा कि वकील से कानूनी राय लिए जाने के बाद विवि ने यह कदम उठाया है। कानूनी राय में बीएड कोर्स के लिए एक लाख रुपये फी की बात कही गई है। कुलसचिव ने कहा कि एनसीटीई को लिखे जाने वाले पत्र की कॉपी राजभवन व शिक्षा विभाग को भी भेजी जाएगी। कुलसचिव ने कहा कि अब विवि के पास कोई उपाय नहीं बचा है। इन कॉलेजों को बार-बार समझाया गया। चेतावनी भी दी गई मगर बात नहीं मान रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई की अनुशंसा एनसीटीई को की जा रही है। कुलसचिव ने कहा कि मंगलवार को इस पत्र को भेज दिया जाएगा।
Input : Hindustan