‘जंग और प्यार में सब चलता है यार, यह डॉयलाग बॉलीवुड फिल्म ‘जंग का है। कुछ इसी तरह की कहानी वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड अभिरंजन कुमार उर्फ बिट्टू की भी है। वह बीएससी की पढ़ाई के साथ-साथ दवा कंपनी में एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) की जॉब भी कर रहा था। लेकिन, वैशाली के जन्दाहा की एक लड़की से आंखें चार होने के बाद जिंदगी बदल गई। माशूका को खुश रखने के लिए उसकी हर चाहत पूरी करने का प्रयास करता था। पहले तो अपनी कमाई की राशि खर्च की, लेकिन उसमें कमी आने लगी तो एक दिन उसने अपराध की दुनिया में कदम बढ़ा दिया। वाहन चुराने के धंधे में इतना आगे बढ़ गया कि गिरोह खड़ाकर सरगना बन गया।

MUZAFFARPUR, CRIME, NEWS

पुलिस के समक्ष पूछताछ में अभिरंजन कुमार उर्फ बिट्टू ने बताया कि वह प्रेमिका की हर मांग पूरी करता था। पैसे की कमी पूरी करने के लिए बाइक चोरी करने लगा। बिट्टू ने बताया कि उसने मात्र चार बाइक की चोरी की थी, लेकिन अन्य बाइक उसके गिरोह के सदस्यों ने चुराई थी। गिरोह में उसका सहयोग विवेक व दीपक करता था, जो फिलहाल फरार हैं।

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

पांच हजार रुपये में बेची जाती थी बाइक : समस्तीपुर से चोरी की गई बाइक मुजफ्फरपुर लाकर चार से पांच हजार रुपये में बेची जाती थी। साथ ही चोरी की बाइक लाने वाले को एक हजार रुपये दिया जाता था। बाइक की चोरी अभिरंजन एमआर की वेशभूषा में करता था। वह अपनी पहचान छिपाने के लिए बैग में दवा, पत्र, डायरी रखता था। पुलिस की बरामदगी के दौरान उसके बैग से बाइक की कई चाबियां मिली। वहीं, आधा दर्जन सिम भी बरामद की गईं।

 

Photos Credit : RK Roy Jhanjath Times

Input : Live Hindustan

Previous articleबाइकर्स ने महिला से तीन लाख के जेवरात से भरा पर्स झपटा ऑटो चालक गिरफ्तार
Next articleजानें, क्या होता है प्रोटेम स्पीकर जिसे लेकर कर्नाटक में मचा है इतना बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here