मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समेत उत्तरी बिहार के रेलवे स्टेशनों से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आने जाने में कम समय लगेगा। दरअसल पहलेजाघाट व पाटलिपुत्र स्टेशन के मध्य बने 11.62 किलोमीटर लंबी रेलवे पुल पर नई रेललाइन चालू होने वाली हैं। जिससे ट्रेनें गया रूट और वाराणसी के रास्ते दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में सीधे पहुंच सकेंगी।
5-6 घंटे का होगा बचत
अभी मुजफ्फरपुर से देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए छपरा-नरकटियागंज रूट से ट्रेनें चलती हैं, जिसमें सुपरफास्ट ट्रेन को 18 घंटे और एक्सप्रेस को 20 घंटे लगते हैं। वहीं पहलेजाघाट व पाटलिपुत्र स्टेशन के मध्य बने रेलवे पल बने रूट के चालू हो जाने से मुजफ्फरपुर के यात्री 20 घंटे के बदले मात्र 14 घंटे में दिल्ली की सफर कर सकेंगे।
सुपर फास्ट ट्रेनों का मुजफ्फरपुर तक होगा विस्तार
इस नई रेल लाइन का निरीक्षण तीन व चार मार्च को पूर्वी परिमंडल के सीआरएस एएम चौधरी करेंगे। और चार मार्च को स्पीड ट्रायल के बाद पुल पर बनी नई रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचलान को मंजूरी दी जा सकती है। वहीं इस पुल पर दोनों लाइन चालू होने से संपूर्ण क्रांति व पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस के अलावा रांची जाने वाली ट्रेनों का विस्तार मुजफ्फरपुर जंक्शन तक हो सकता हैं। पटना से 12 घंटे में दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार भी मुजफ्फरपुर तक होना हैं ।
रांची जाने के लिए बंगाल का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस रेल पुल पर दोहरीकरण कार्य पूरी होने से उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के बीच ट्रेनों का परिचालन काफी आसान हो जाएगा। जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में इंटरलॉकिंग कार्य किया गया था। दोनों लाइन चालू हो जाने से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार व राजधानी पटना के अलावा झारखंड,वाराणसी, ओडिशा व छत्तीसगढ़ समेत देश के अधिकतर इलाकों के बीच रेल परिचालन में सहूलियत होगी। और रांची व अन्य शहर जाने के लिए ट्रेनों को पश्चिम बंगाल का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।