दो जोड़ी इंटरसिटी और एक जोड़ी सवारी ट्रेन नहीं आएगी मुजफ्फरपुर
हाजीपुर मार्ग पर ननइंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रविवार से आधा ट्रेनें बदले रूट पर चलेंगी। दो जोड़ी इंटरसिटी व एक जोड़ी सवारी ट्रेन मुजफ्फरपुर नहीं आएगी। वहीं तीन जोड़ी सवारी ट्रेन नहीं चलेगी। इन ट्रेनों से सफर करनेवाले यात्रियों को हाजीपुर या समस्तीपुर जंक्शन पर ही उतरना होगा। यात्रियों को सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर आना होगा।
हाजीपुर में पकड़े ट्रेनें : ट्रेनों का मार्ग बदलने से यात्री हाजीपुर स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ सकते है। यात्रियों की सीट रद नहीं होगी।
हाजीपुर जंक्शन से खुलने के दो स्टेशन बाद यात्री सीट पर नहीं आने के बाद रद होगी। रेलवे अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की परेशानी का देखते हुए हाजीपुर स्टेशन पर मुजफ्फरपुर से यात्र करने वाले यात्री ट्रेन पकड़ सकते है।
लोकल यात्रियों को होगी परेशान : हाजीपुर रेलमार्ग के छोटे स्टेशन से यात्र करने वाले लोकल यात्रियों को रविवार से परेशानी होगी। मुजफ्फरपुर आने के लिए सवारी व एक्सप्रेस ट्रेन नहीं मिलेंगी। यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्र करना होगा।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
15 से 19 अप्रैल तक 549 जयनगर पटना एक्सप्रेस समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी-मोकामा होकर चलेगी।
15 से 19 अप्रैल तक पटना जयनगर जानेवाली 550 एक्सप्रेस हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के बदले बरौनी-मोकामा होकर चलेगी।
15 से 18 अप्रैल तक 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले मोतिहारी मार्ग से होकर चलेगी।
15 से 21 अप्रैल तक 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के बदले मोतिहारी मार्ग से चलेगी।
15 से 17 अप्रैल तक 11123 ग्वालियर मेल मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के बदले शाहपुर पटोरी से चलेगी।
कई गाड़ियां रद
55229 व 55230 बरौनी पाटलिपुत्र इंटरसिटी।1’552 व 55218 पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी।
552 व 55216 पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर।
55227 व 55228 मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली सवारी टेन।
63280 व 63285 पटना-बरौनी सवारी ट्रेन।
मुजफ्फरपुर नहीं आएगी इंटरसिटी, सवारी ट्रेन
15 से 22 अप्रैल तक 202 व 201 इंटरसिटी पाटलिपुत्र के बदले मुजफ्फरपुर में रुकेगी। मुजफ्फरपुर से रक्सौल जाएगी।
15 से 22 अप्रैल तक सिवान से समस्तीपुर जानेवाली 55021 सवारी ट्रेन व समस्तीपुर से सिवान जानेवाली 55022 सवारी ट्रेन समस्तीपुर की जगह हाजीपुर से चलेगी।
आज से छोटे स्टेशनों और हाल्ट पर रुकेंगी ट्रेनें
15027 मौर्य एक्सप्रेस का बदले रूट के स्टेशनों व हाल्ट पर एक-एक मिनट का ठहराव।
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस रुकेगी छोटे स्टेशनों व हाल्ट पर एक-एक मिनट के लिए।
13020 बाघ एक्सप्रेस रुकेगी छोटे स्टेशनों व हाल्ट पर एक-एक मिनट तक।
15 से 22 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलमार्ग पर होगा ननइंटरलॉकिंग कार्यपाटलिपुत्र का जनरल टिकट बंद
हाजीपुर रेलमार्ग पर ननइंटरलॉकिंग कार्य के चलते रविवार से पाटलिपुत्र जानेवाली ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यहां के लिए जनरल टिकट की बिक्री नहीं होगी। यात्रियों को सड़क मार्ग से पाटलिपुत्र व पटना का सफर करना होगा।
Input : Dainik Jagran