हाजीपुर रेलमार्ग पर पुरानी लाइन को नई डबल लाइन में जोड़ने का ननइंटरलॉकिंग कार्य रामदयालुनगर स्टेशन पर पूरा हो गया। शनिवार को गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें निर्धारित मार्ग से चलेंगी। शुक्रवार को चार ट्रेन निर्धारित मार्ग से चलीं। ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें विलंब से खुलीं। इससे जंक्शन पर दो से तीन घंटा लेट से आईं। यात्रियों का पूरा दिन ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बीत गया। इससे वे ऊबते रहे और व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताते रहे। पूछताछ काउंटर पर भी सूचना के लिए दौड़ते रहे। सही सूचना नही मिलने पर आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने कहा कि ट्रेन काफी लेट है। सुबह की ट्रेन शाम में आने की उम्मीद है।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

आज से चलेंगी ये ट्रेनें : ’हटिया से गोरखपुर जानेवाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। ’12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर- मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। ’ नई दिल्ली से बरौनी जानेवाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। ’15708 आम्रपाली एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। ’18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी। ’12408 अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी।

Muzaffarpur Junction

इन ट्रेनों का परिचालन चालू : ’15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। ’पटना-जयनगर जानेवाली 15550 एक्सप्रेस हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होकर चलेगी। ’ निर्धारित मार्ग से 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चली। ’13019 बाघ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व हाजीपुर होकर चली। ’11124 ग्वालियर मेल मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होकर चली। -11123 ग्वालियर मेल मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होकर चली।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें : ’21 अप्रैल तक 15028 मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बदले शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी। ’21 अप्रैल तक 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के बदले मोतिहारी मार्ग से चलेगी। ’21 अप्रैल तक बरौनी से नई दिल्ली जानेवाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के बदले शाहपुर पटोरी होकर चलेगी। ’21 अप्रैल तक 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के बदले शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleमुजफ्फरपुर में पत्थर से कूच-कूचकर मासूम का मर्डर
Next articleटीडीसी पार्ट थ्री की कापी जांच की सुगबुगाहट अब तक नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here