15 अगस्त से ट्रेनें नए समय पर चलेंगी। रेलवे ने एक जुलाई के बदले 15 अगस्त से नए समय सारणी के अनुसार ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि ट्रेन ऐट एक ग्लांस पूर्वी जोन का समय सारणी की वैद्यता 14 अगस्त तक के लिए विस्तारित की गई है। इस संबंध में सभी रेल मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। 14 अगस्त तक सभी ट्रेनें वर्तमाण समय सारणी के अनुसार चलेंगी। 15 अगस्त से ट्रेनों के समय सारणी में फेरबदल किया जाएगा।

Muzaffarpur, Junction, Bihar, Smart City, Trains
Pic by Shubham Kaushik

Input : Live Hindustan

Previous articleBREAKING : मुज़फ़्फ़रपुर से दिल्ली जाने वाली आधा दर्जन बस जप्त
Next articleमोतिहारी बस हादसे पर आपदा मंत्री के बदलते बयान, उठ रहे हैं कई सवाल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here