बिहार के प्रशासनिक और पुलिस ढांचे में बदलाव करते हुए शनिवार को एक साथ सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों और बिहार पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया. पीएन मिश्रा को पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है तो वहीं डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के पीके दास को बीएमपी 8 भेजा गया है.

देखें लिस्ट 

पीएन मिश्रा (पटना के ट्रैफिक एसपी) 
पंकज सिन्हा (स्पेशल ब्रांच के (DIG) 
ललन मोहन प्रसाद (चंपारण रेंज के DIG) 
शेखर कुमार (कार्मिक विभाग के DIG) 
जितेंद्र मिश्रा (मुंगेर रेंज के DIG) 
वीरेंद्र कुमार झा (पटना के रेल DIG) 
शंकर झा (निगरानी के DIG) 
शिवकुमार झा (EOU के DIG) 
पंकज कुमार राज (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के SP) 
राजेंद्र कुमार भील (BMP के कमांडेंट) 
आनंद कुमार (पटना के ग्रामीण SP)
कार्तिकेय शर्मा (लखीसराय के SP)
निधि रानी (SP नवगछिया) 
संतोष कुमार (शिवहर के SP) 
दयाशंकर (शेखपुरा के SP) 
अरविंद ठाकुर (BMP IG के सहायक) 
प्रमोद मंडल (BMP बोधगया के कमांडेंट) 
योगेन्द्र कुमार (झंझारपुर के SDPO) 
कान्तेश कुमार मिश्रा (सिवान के SDPO)
मंजीत (जगदीशपुर के SDPO) 
सुनील कुमार (इमामगंज के SDPO)
अमीर जावेद (रेल एसपी जमालपुर) 
अशोक कुमार सिंह (रेल एसपी, पटना) 
संजय कुमार सिंह (रेल एसपी मुजफ्फरपुर) 
राजीव रंजन (सीटीएस नाथ नगर के प्राचार्य) 
राकेश कुमार सिंह (अपराध अनुसंधान के मद्य निषेध के एसपी) 
राकेश दुबे (गवर्नर का एडीसी)

Input : Hindustan

Image only use for demo

 

Previous articleलड़ रहे थे ड्राइवर और कंडक्टर कि पलट गई बस 15 यात्री घायल
Next articleBREAKING : सलमान खान को जमानत, आज शाम तक रिहा हो सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here