पटना : गुरुवार को एमटीएस की परीक्षा देकर घर जा रहे दो छात्रों की राजेंद्रनगर स्टेशन के पोल संख्या 539/17 के पास एक ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं और दोनों बिहारशरीफ में अलग-अलग कमरे मे रहकर पढ़ाई करते थे। मृतकों की पहचान अजीत कुमार (21), पुत्र चंद्रदीप थाना सलई,आ जमुई व सुमन कुमार (25) पुत्र संजय गौरव भलुआ थाना हरिहरी, शेखपुरा के रूप मे हुई हैं।

ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों का शव डाउन लाइन पर पड़ा था इसमे अजीत कुमार का दायां व सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर व शरीर में भी काफी गहरे जख्म थे। वहीं दोनों के पास से जीआरपी ने मोबाइल बरामद किया हैं। और ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले एमटीएस परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई हैं। आशंका जताई जा रही हैं की, ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई होगी। राजेंद्रनगर जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार का इस मामले पर कहना हैं की, दोनों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका हैं। इस मामले की जांच की जा रही हैं।

20 जुलाई को था परीक्षा

बताया जा रहा हैं की, मृतक अजीत कुमार नालंदा कॉलेज व सुमन कुमार बिहारशरीफ के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे। अजीत का 20 जुलाई को पटना में एमटीएस की परीक्षा था। उसके जिद करने के बाद सुमन भी साथ पटना चला आया। परीक्षा देने के बाद दोनों संदलपुर में रह रहे अपने एक दोस्त के कमरे पर रुक गए और गुरुवार की सुबह दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। लेकिन राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट दोनों एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।

इकलौता बेटा था सुमन

सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता संजय गौरव पेशे से किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता चंद्रदीप भी किसान हीं हैं। इस दर्दनाक हादसे की मनहूस खबर सुनकर पटना आए परिजनों का रो-रोकर काफी बुरा हाल था। परिजन शव से लिपटकर बिलख रहे थे।

Previous articleफार्मासिस्ट की अनोखी पहल : देश के शहीद जवानों के याद मे उनके जन्म भूमि की मिट्टी से बनाएंगे अनोखा स्मारक
Next article10 अपकमिंग भारतीय फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर मचा सकती हैं तूफान