आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 ऑक्शन मे कई चौंकाने वाली बोली लगाई। मुंबई फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान उन खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे लुटाए जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी उन्हीं में से एक हैं जिनहे आईपी में एक भी मैच खेलने का अनुभव नहीं हैं। इसके बावजूद भी अर्जुन को 30 लाख रुपये में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने खरीदा । अर्जुन को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने हीं 20 लाख मे खरीदा था लेकिन उनको एक भी खेलने का मौका नहीं मिला था ।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुये अर्जुन

दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अर्जुन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर कुछ फैंस भड़क उठे और उन्होंने फ्रेंचाइजी तथा खिलाड़ि को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स का कहना हैं की सुरेश रैना, फिंच,स्मिथ और इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ी नहीं बिके, लेकिन आईपीएल मे एक भी मैच नहीं खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर दोबारा बिक गए। और इसके साथ मुंबई इंडियंस पर नेपोटिज्म के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दे की पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुरुआती समय में मुंबई इंडियंस से हीं खेल रहे थे । और कुछ फैंस का मानना है कि पिता सचिन तेंदुलकर के कारण अर्जुन को खरीदा गया हैं । भड़के फैंस ने ट्विटर पर इसे लेकर कई मीम्स भी बनाए हैं।

Previous articleप्रेमी युगल को देख गाँव के लोगो से शिकायत करने पर युवक को प्रेमी द्वारा गोली मारकर हत्या
Next articleअसामाजिक तत्वों ने मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा, इलाके में आक्रोश