वैलेंटाइन वीक में एक तरफ जहां प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं। तो वहीं पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे एक लड़का ने एकतरफा प्यार में अपनी ख़ुदकुशी कर ली । । एक लड़की की एकतरफा प्यार मे पागल शेखपुरा के बरबीघा का रहने वाला नाबालिग छात्र कृष्णा कुमार ने नींद की गोलियां खाकर मौत को गले लिया । जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार एक लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन वो लड़की उससे प्यार नहीं करती थी। जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहता था ।
ख़ुदकुशी करने वाला युवक पटना की मछुआ टोली में एक होस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई किया करता था। और वो रेलवे की परीक्षा की भी तैयारी करता था। मृतक कृष्णा कुमार ने शनिवार को अपने फेसबुक पर सुसाइड का वीडियो शेयर किया जिसमे दिख रहा है कि वो एक रूम मे अकेले बैठा है। और सबसे पहले वो नींद की 8 गोलियां लेता है, फिर कैमरे के सामने अपना हाथ पर राखी गोलिया दिखाता है। इसके बाद वो पास मे रखा पानी की बोतल उठाकर सारी गोलियों को खा लेता हैं ।
वीडियो कृष्णा कुमार द्वारा दर्द भरे शायरी के साथ उसके फेसबुक प्रोफाइल से शेयर किया। फेसबूक पर इस वीडियो को देखने के बाद उसके एक दोस्त ने उसके परिवार के लोगो को को सूचना दी। इसके बाद शनिवार रात ही उसके परिजन पटना के लिए निकाल पड़े , हालांकि उनके पहुँचने से पहले ही कृष्ण कुमार की मौत हो चुकी थी । जानकारी के अनुसार वो पहले भी 2 बार खुदकुशी करने की कोशिश कर चुका था। हालांकि उस समय उसकी जान बच गई थी। ख़ुदकुशी किए हुये छात्र की मौत से संबंधित मामले मे अभी तक किसी भी थाने में शिकायत नहीं की गई हैं ।