सासाराम जिले में मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दो बच्चों के बाप ने दरवाजे पर खेल रही एक छह वर्षीया बच्ची को गांव बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

इस शर्मनाक घटना का पता चलते ही लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और उसकी फांसी की मांग कर रहे हैं। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।

करगहर बस्ती में मंगलवार की देर शाम दरवाजे पर खेल रही एक छह वर्षीया बच्ची को गांव के ही 40 वर्षीय युवक ने बहला-फुसलाकर बधार में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होते ही परिजन समेत ग्रामीणों ने भाग रहे दुष्कर्मी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में थाने पर प्रदर्शन कर दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। पीडि़ता को इलाज व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने बताया कि करगहर निवासी मेराज नामक युवक ने आज देर शाम अपने दरवाजे पर खेल रही एक बच्ची को बहलाकर घर के समीप  गेहूं के खेत के पास स्थित एक झोपड़ी में ले गया। वहीं दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घटना को अंजाम दे झोपड़ी से निकल  रहे मेराज को देख पीडि़ता के पिता ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से भागने लगा। तभी बच्ची की झोपड़ी से चीखने की आवाज सुनाई दी।जब वे झोपड़ी के अंदर गए तो उनकी बच्ची खून से लथपथ चीख चिल्ला रही थी। उन्होने तत्काल ग्रामीणों को सूचना दे मेराज को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्ची को तत्काल इलाज व जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं खून से सने कपड़े को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की जघन्य घटना कहीं से क्षम्य नहीं है। दुराचारी को फांसी की सजा के लिए कुछ देर तक घेराव कर प्रदर्शन किया गया।

शर्मसार करने वाली वारदात के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। गुरुवार को बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले को संज्ञान लिया है और आयोग की सदस्य प्रमिला सिंह ने पीड़ित बच्ची से मिलकर परिजनों से पूरी जानकारी ली तथा कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

वहीं, स्थानीय सांसद छेदी पासवान भी बच्चे तथा परिजनों से मिले और अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली। सांसद ने रोहतास जिला प्रशासन को निकम्मा करार दिया। चिन्हारी विधायक ललन पासवान भी पीड़ित परिजनों से मिल कर मामले की जानकारी ली।

भाजपा नेताओं ने जिले के करगहर में मंगलवार की शाम एक मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की निंदा की है। जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। ऐसे दुष्कर्मी को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। प्रवक्ता ब्रजेश कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।

Input : Dainik Jagran

Previous articleउन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने कहा- विधायक को गिरफ्तार करो
Next articleउन्नाव गैंगरेप कांड की सीबीआइ करेगी जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here