मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के साहेबगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहाँ एक दंपत्ति का शव घर में छत से लटका मिला है. आपको बता दे कि मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया गाँव का है.

क्या है मामला
आज अहले सुबह साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया गाँव में छत से लटका हुआ शव मिला है. बन्द घर में शव मिला है.दंपत्ति की पहचान हो गई है. पति का नाम गोलू सहनी है. इसी साल फरवरी में दोनों की शादी हुई थी.सूत्रों का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है. लड़की का घर पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा में है. पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है. मामले की जाँच कर रही है. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारन का खुलासा नहीं हो पाया है.
मौके पर साहेबगंज पुलिस पहुँच चुकी है. साहेबगंज थाना के SI एजाज अहमद खान ने बताया कि मामला सस्पेक्टेड है. SI एजाज अहमद खान ने बताया कि शव का पैर ज़मीन से सटा हुआ है. वही साड़ी ऊपर से लपेटा हुआ लग रहा है. साथ साथ ये भी बताया कि FSL टीम को सूचित कर दिया गया है.टीम मौके पर आकर जाँच करेगी.