मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के साहेबगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहाँ एक दंपत्ति का शव घर में छत से लटका मिला है. आपको बता दे कि मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया गाँव का है.

Jimmy Sales, Electronic Showroom, Muzaffarpur
TO ADVERTISE YOUR BRAND OR BUISNESS CALL OR WHATSAPP US AT 97076-42625

क्या है मामला

आज अहले सुबह साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया गाँव में छत से लटका हुआ शव मिला है. बन्द घर में शव मिला है.दंपत्ति की पहचान हो गई है. पति का नाम गोलू सहनी है. इसी साल फरवरी में दोनों की शादी हुई थी.सूत्रों का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है. लड़की का घर पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा में है. पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है. मामले की जाँच कर रही है. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारन का खुलासा नहीं हो पाया है.

Sigma IT Solutions, Muzaffarpur, Advertisement

मौके पर साहेबगंज पुलिस पहुँच चुकी है. साहेबगंज थाना के SI एजाज अहमद खान ने बताया कि मामला सस्पेक्टेड है. SI एजाज अहमद खान ने बताया कि शव का पैर ज़मीन से सटा हुआ है. वही साड़ी ऊपर से लपेटा हुआ लग रहा है. साथ साथ ये भी बताया कि FSL टीम को सूचित कर दिया गया है.टीम मौके पर आकर जाँच करेगी.

Previous articleशर्मनाक: पति का शव घर ले जाने के लिए महिला को मांगनी पड़ी भीख, जानिए पूरा मामला
Next articleलालू प्रसाद को मिली 5 दिन की पैरोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here