जल्द ही मुजफ्फरपुर जंक्शन का कायाकल्प होगा। जंक्शन का विस्तार माड़ीपुर ओवरब्रिज तक किया जाएगा। दो नए प्लेटफॉर्म के अलावा सात नई लाइन का निर्माण होगा। इसके अलावा एक नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण व चार प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। कार्यों को जमीन पर उतारने के लिए मंगलवार को जंक्शन स्थित वीआईपी रूम में बैठक हुई। बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के अलावा सोनपुर व समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर अफसर मौजूद थे। सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यार्ड की ओर मालगाड़ी के परिचालन के बनी लाइन को हटाकर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। लंबे समय से बंद प्लेटफॉर्म नंबर सात को चालू किया जाएगा। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर दो, पांच, छह व सात का विस्तार किया जाएगा। प्लेटफॉर्म दो पर 24 कोच, पांच, छह व सात पर 20 कोच की ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी। रैक खड़ी करने के लिए पांच अतिरिक्त लाइन बनेगी। तीन लाइन रामदयालुनगर की ओर व दो मोतीझील ओवरब्रिज से आगे बनेगी। वहीं, मालगाड़ी खड़ी करने के लिए कपरपुरा की ओर से दो अतिरक्त लाइन बनेगी। एक नया फुट ओवरब्रिज बनेगा व पुराने का विस्तार किया जाएगा। फिलहाल जंक्शन पर सात प्लेटफॉर्म व दो फुट ओवरब्रिज हैं।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि जंक्शन स्थित कोचिंग डिपो को नारायणपुर अनंत स्थानांतरित किया जाएगा। पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल की तर्ज पर नारायणपुर अनंत को विकसित किया जाएगा। वहीं, नारायणपुर अनंत में रेलवे के मालगोदाम को सिलौत स्टेशन शिफ्ट किया जाएगा। केवल एफसीआई का मालगोदाम नारायणपुर अनंत में रहेगा।
Input : Hindustan
