मिठनपुरा पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान मंगलवार की रात को दो किशोर को आधा किलो गांजा के साथ पकड़ा। साथ ही उनकी बाइक भी जब्त की है। इस मामले में मिठनपुरा थानेदार ने एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
थानेदार विजय प्रसाद राय ने बताया कि रात में पानी टंकी चौक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मिठनपुरा चौक की ओर से दो किशोर बाइक से आ रहे थे। पुलिस को देखकर रास्ता बदलने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से गांजा मिला। दोनों वैशाली के रहने वाले हैं। मिठनपुरा, काजी मोहम्मदपुर और सदर इलाके में घूम-घूमकर ऑटो चालकों के बीच पुड़िया में गांजा बेचते हैं।

Input : Live Hindustan