पटना : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके परामर्श के बाद दो यूनिवर्सिटी में नए कुलपतियों को नियुक्त किए। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति के रूप में प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी तथा तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के कुलपति के रूप में प्रो जवाहर लाल की नियुक्ति की गई हैं।
सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे। कुलपति के नाम पर मुख्यमंत्री से परामर्श करने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने नियुक्ति पर सहमति प्रदान की। सर्च कमिटी की अनुशंसा के आलोक में दोनों कुलपतियों की नियुक्ति की गई हैं। इन दोनों नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना भी निर्गत कर दी गई हैं।