विजिलेंस की स्पेशल टीम एसएसपी के करीबी समझे जानेवाले दो वार्ड पार्षदों की भी कुंडली खंगाल रही है। इनसे नजदीकियों को लेकर शहर के दो वार्ड पार्षद पहले से सुर्खियों में रहे हैं। केस-मुकदमे में पैरवी से लेकर अन्य कई तरह के काम में इनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है। स्पेशल टीम के अधिकारियों के अनुसार हाल ही में मुख्यालय से इन दोनों वार्ड पार्षद में से एक के बारे मे जानकारी मांगी गई थी। बताते हैं कि इनमें से एक वार्ड पार्षद करीब आठ साल पूर्व किसी केस में फंसे थे। नगर डीएसपी व नगर थानेदार ने केस का रिकार्ड खंगालकर मुख्यालय को मांगी गई जानकारी दी थी।