बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर समेत अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार विवि परिसर आंदोलन का केंद्र बना रहा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने धरना दिया तो विश्वविद्यालय संघर्ष समिति से जुड़े छात्र विवि कार्यालय भवन के प्रथम तल पर अनशन पर बैठे। दिन भर परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरना – प्रदर्शन व नारेबाजी होती रही। वहीं, छात्र हम ने कलमबाग चौक पर पुतला फूंका। शाम को परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण आंदोलित छात्रों से मिले। उनके ज्ञापन के आधार पर परीक्षा नियंत्रक ने आगामी परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा कि हर संभव प्रयास होगा कि निर्धारित तिथि से परीक्षाएं शुरू की जाएं। बीआरए बिहार विवि ने सोमवार को आगामी परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा की है। इसके बाद छात्रों ने भी राहत की सांस ली।
परीक्षा की संभावित तिथियां
पीजी सेकेंड सेमेस्टर (2015 – 17)की परीक्षा 19 जून से होगी।
पीजी फोर्थ सेमेस्टर (2014 – 2016) की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 जुलाई से
पीजी फोर्थ सेमेस्टर (2014 – 16)की परीक्षा 10 जुलाई से
बीएड सेकेंड इयर(2015 – 17) 19 जून
एमबीए फस्र्ट सेमेस्टर (2016 – 18) 19 जून
टीडीसी स्नातक पार्ट टू प्रैक्टिकल 11 जून
टीडीसी स्नातक पार्ट टू थ्योरी 29 जून
स्नातक पार्ट वन प्रैक्टिकल 2 जुलाई
स्नातक पार्ट वन थ्योरी – 16 जुलाई
वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं 29 जून से शुरू होगी
बीबीए व बीसीए 2 से, 3 से व 5 सेमेस्टर
एमसीए 1 सेमेस्टर, बी. लिस, फिश एंड फिशरीज, एम. लिस व बीएमसी
*स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 16 जुलाई व द्वितीय वर्ष की 29 जून से
*पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 19 जून से व पीजी फोर्थ की 10 जुलाई से
*परीक्षा की मांग को लेकर संघर्ष समिति व एमएसयू ने दिया धरना
*परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षाओं की संभावित तिथि की दी जानकारी
Input : Dainik Jagran