मुजफ्फरपुर : कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मारी हैं। भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने 3649 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की हैं। वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबला बेहद कांटे का रहा
इस बार ना तो तेजस्वी यादव का जादू चला, और ना ही सीएम नीतीश कुमार की हवा। हालांकि बीजेपी और महागठबंधन के बीच मुकाबला बेहद कांटे का रहा। जिसमें हर राउंड में बीजेपी और जेडीयू के बीच आगे-पीछे का दौर चलता रहा।
जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा : उपेंद्र कुशवाहा
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कुढ़नी चुनाव परिणाम के बाद पार्टी को आत्ममंथन करने की सलाह दी हैं। उन्होने ट्वीट कर कहा की, ‘क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं । कर्तव्य पथ पर जो मिला यह भी सही वो भी सही । कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। पहली सीख- जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा।’
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं ।कर्तव्य पथ पर जो मिला
यह भी सही वो भी सही ।।कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। पहली सीख- “जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा।”
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) December 8, 2022
महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी
आपको बता दें कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। यहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के कई बड़े नेताओं के अलावा अन्य सहयोगी दलों ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया था, लेकिन कांटे के इस मुकाबले में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।