कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट के बाद एक तरफ जहां इस जीत से बीजेपी का मनोबल बढ़ा हैं तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के अंदर उथल पुथल देखने को मिल रहा हैं। जेडीयू की ओर से उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आने के बाद अब राजद नेता सह पूर्व विधायक ने खुलकर बगावती सुर निकाले हैं। आरजेडी नेता अनिल सहनी ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला हैं।
तेजस्वी यादव को सीएम बनना चाहिए : अनिल सहनी
राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुये कहा की ‘ये कुढ़नी चुनाव हम नीतीश कुमार की जिद की वजह से हारे। नीतीश कुमार गोपालगंज और मोकामा में प्रचार करने नहीं गए। लेकिन कुढ़नी में प्रचार किया। कुढ़नी में तेजस्वी यादव ने राजद का चुनाव चिह्न त्याग दिया। फिर भी हम हार गए। अब समय आ गया हैं की महागठबंधन को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव को सीएम बनना चाहिए।’
कुढ़नी में नीतीश की हार, महागठबंधन की नहीं : अनिल सहनी
अनिल सहनी ने कहा की कुढ़नी में सीएम नीतीश कुमार की हार हैं न कि महागठबंधन की। कुढ़नी अति पिछड़ा वर्ग की सीट थी, जहां पर सीएम नीतीश ने गैर अति पिछड़ा वर्ग का उम्मीदवार उतारा। उपचुनाव में महागठबंधन को जितने भी वोट मिले वो तेजस्वी यादव की वजह से मिले।
पटना – कुढ़नी में हार पर बोले पूर्व RJD विधायक अनिल सहनी
'कुढ़नी की हार @NitishKumar की हार है' 'कुढ़नी की हार से सीएम नीतीश कुमार हताशा में' 'नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए''अतिपिछड़ा वोट उनसे अलग हो गई है' 'तेजस्वी यादव को जल्द बनाए सीएम'@RJDforIndia @Jduonline @BJP4Bihar pic.twitter.com/aX7SayTOVQ— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 9, 2022
अनिल सहनी 2020 मे कुढ़नी से चुनाव जीते थे
ज्ञात हो की अनिल सहनी 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट से कुढ़नी विधानसभा से चुनाव लड़े थे। उस समय उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता को करीबी मुकाबले में मात दी थी। लेकिन एलटीसी घोटाले में सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके बाद ही कुढ़नी में उपचुनाव की नौबत आई। उपचुनाव में यह सीट महागठबंधन में जदयू के खाते में आई। लेकिन जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।