आईपीएस विवेक कुमार मंगलवार को परिवार संग पटना रवाना हो गए। वहां होमगार्ड महानिदेशक के कार्यालय में निलंबन अवधि के दौरान योगदान देना है। दो दिन पूर्व उनका सामान व मवेशियों को ट्रक से यूपी के सहारनपुर स्थित पैतृक गांव भेजा गया था। 20 अप्रैल के बाद से अबतक कई संगठनों के प्रतिनिधि उनसे मिलकर अपनी संवेदना जता चुके हैं।
मालूम हो कि आय से अधिक मामले को लेकर स्पेशल निगरानी इकाई ने 16 अप्रैल को एसएसपी कोठी में छापेमारी की थी। यह छापेमारी पांच दिनों तक चली थी। इस दौरान छापेमारी टीम को एसएसपी कोठी स्थित गोपनीय शाखा से मैगजीन के साथ कारबाइन मिली थी। इसके अतिरिक्त बंद हो चुके पुराने नोट भी बरामद किए गए थे। इसके बाद निगरानी एसपी कुमार अमर सिह ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस कराया था। छापेमारी के बीच 17 अप्रैल को विवेक कुमार को निलंबित कर दिया गया था।
Input : Hindustan