आईपीएस विवेक कुमार मंगलवार को परिवार संग पटना रवाना हो गए। वहां होमगार्ड महानिदेशक के कार्यालय में निलंबन अवधि के दौरान योगदान देना है। दो दिन पूर्व उनका सामान व मवेशियों को ट्रक से यूपी के सहारनपुर स्थित पैतृक गांव भेजा गया था। 20 अप्रैल के बाद से अबतक कई संगठनों के प्रतिनिधि उनसे मिलकर अपनी संवेदना जता चुके हैं।

SSP, Vivek Kumar, Muzaffarpur, SUV, Raid

मालूम हो कि आय से अधिक मामले को लेकर स्पेशल निगरानी इकाई ने 16 अप्रैल को एसएसपी कोठी में छापेमारी की थी। यह छापेमारी पांच दिनों तक चली थी। इस दौरान छापेमारी टीम को एसएसपी कोठी स्थित गोपनीय शाखा से मैगजीन के साथ कारबाइन मिली थी। इसके अतिरिक्त बंद हो चुके पुराने नोट भी बरामद किए गए थे। इसके बाद निगरानी एसपी कुमार अमर सिह ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस कराया था। छापेमारी के बीच 17 अप्रैल को विवेक कुमार को निलंबित कर दिया गया था।

Input : Hindustan

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

Previous articleएक बार फिर तेज रफ़्तार की कहर ने ली एक जान
Next articleजानिए बॉडी के किस हिस्से के तिल का क्या होता है सही मतलब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here