पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2022 हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए 12 जून 2022 को परीक्षा ली जाएगी।

पीएनबी की तरफ से कुल 145 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं जिसमें 40 पद मैनेजर, 100 मैनेजर (क्रेडिट) के व 5 पद सीनियर मैनेजर के शामिल हैं।

योग्यता

  • Manager Risk – Bachelor / Master Degree in Math/ Statistics/ Economics/ or FRM/ PRM/ DTIRM/ MBA(Finance)/ CA/ ICWA/ CFA/ PGPBF with 60% Marks and 1 Year Experience
  • Manager Credit- CA/ICWA/MBA or PGDM with 60% Marks and 1 Year Experience
  • Senior Manager Credit – CA/ICWA/MBA or PGDM with 60% Marks and 3 Year Experience

अनुभव

मैनेजर पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव व सीनियर मैनेजर पदों के लिए 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 व सीनियर मैनेजर पदों के लिए 25 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

सेलेक्शन प्रोसेस

इसमे योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखें :

क्लिक

Previous articleबक्सर आकर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षिका ने बिहारी लड़का से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
Next articleअरवल : पत्नी ने प्रोपर्टी नहीं दी तो पति ने हत्या कर ट्रॉली बैग में डालकर फेंका