अधिकारियों में रसूख का हवाला देकर पहले नौकरी का झांसा दिया। गहने बेचवाकर 1 लाख रुपए भी ले लिया। इसके बाद अश्लील तस्वीर बनाकर 8 माह से ब्लैकमेल और यौन शोषण करने लगा। बाद में तस्वीर और अश्लील अॉडियों भी सोशल साइट पर वायरल कर दिया। न्याय की गुहार लगाते हुए एक युवती ने ये बातें एसएसपी हरप्रीत कौर से कही। इस एसएसपी हरप्रीत कौर ने महिला थानेदार ज्योति कुमारी को एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। युवती ने महिला थाने पहुंच वैभव मिश्रा व उसकी दो महिला दोस्त को आरोपित करते हुए शुक्रवार की रात 9 बजें एफआईआर दर्ज कराई। महिला थानेदार ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी को रात 12 बजे पंखाटोली में संबंधित ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन तीनों फरार थें। शनिवार को सूचना मिली कि तीनों आरोपित लक्ष्मी चौक के पास किराए के मकान में रह रहें हैं। लेकिन, वहां भी जब पुलिस ने छापा मारा तो आरोपित नहीं मिलें।

युवती के अनुसार जनवरी 2018 में फेसबुक के जरिए अंकिता से दोस्ती हुई थी। उसके बाद मोबाइल पर बात होने लगी। उसने ही वैभव से मिलवाया। कई अधिकारियों से पहचान का हवाला देते हुए एक कंपनी में नौकरी दिलवाने की बात कही। एक लाख रुपए मांगे। मां के गहने बेंच व 25 हजार कर्ज लेकर उसे एक लाख दे दिए। उसके बाद एक दिन वैभव के गन्नीपुर स्थित घर में जबरन अश्लील तस्वीर बना ली गई। तस्वीर सोशल साइट पर डालने की बात कह वैभव के दोनों महिला दोस्त ने देह व्यापार के लिए दबाव बनाया उसके बाद से वैभव मिश्रा ब्लैकमेल करता रहा। कई बार अश्लील हरकत कर चुका है । उसके जुल्म की इंतहा हो जाने से काफी हिम्मत जुटा कर पुलिस के पास पहुंची।

छुटने के तीन घंटे बाद एफआईआर

मधेपुरा सांसद पप्पू यादव की पदयात्रा के दिन हंगामा करने पर वैभव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शाम 6 बजे अहियापुर थाने से छोड़ दिया। उसके छुटने के 3 घंटे बाद महिला थाने में युवती के यौन शोषण और अश्लील तस्वीर वायरल करने का मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी हरप्रीत कौर – गंभीर आरोप है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों पर यौन शोषण और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleलंदन से पढ़कर आई यह युवती, ‘परिवर्तन’ कर संवार दी हजारों की जिंदगी
Next articleचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर JDU में शामिल, नीतीश कुमार ने कहा- वह है भविष्‍य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here