फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ से मिलती-जुलती कहानी हाजीपुर की राजपूत कॉलोनी में भी जन्म ले रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि फिल्म की नायिका घर में शौचालय नहीं होने की वजह से तलाक मांग रही थी तो यहां एक महिला ध्वनि प्रदूषण से परेशान होकर पति से तलाक मांग रही है। 23 मार्च को जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई, पुलिस उसके घर पहुंची और उसे काफी समझाने का प्रयास किया। हालांकि समस्या का समाधान नहीं निकल सका।
मालूम हो कि औद्योगिक थाने के रोड नंबर 5 मोहल्ले में रहने वाली महिला संयुक्ता (काल्पनिक नाम) का कहना है कि वह पिछले एक वर्ष से शादी-विवाह जैसे आयोजनों में होने वाले ध्वनि प्रदूषण से परेशान है। औद्योगिक थाने, एसपी, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय तक को शिकायत कर चुकी है। पुलिस से भी शिकायत की थी, परंतु स्थायी निदान नहीं हो रहा।
उसका कहना है कि जब कभी मोहल्ले में कोई धार्मिक आयोजन होता है तो कई दिनों तक रातभर तेज आवाज की वजह से उसे नींद नहीं आती है। मोहल्ले के दूसरे लोग भी परेशान होते हैं, परंतु लड़ाई-झगड़े के डर से कुछ नहीं बोलते। उसका कहना है कि जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो मोहल्ले के ही कुछ लोग उसके परिवार के दुश्मन बन गए। पति ने भी उसकी मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। ऐसी स्थिति में अब उसका पति के साथ जीवन बिताना मुश्किल है। वहीं पति का कहना है कि उन्हें प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है।
उसने बताया कि बीते वर्ष शिकायत करने पर कुछ उपद्रवियों ने घर पर पथराव किया था। हालांकि संयुक्ता पति से कब तलाक लेगी, इसकी तिथि की उसने अभी कोई घोषणा नहीं की है। परिवार वाले उसे मनाने में जुटे हुए हैं।
एसपी राकेश कुमार के अनुसार महिला ने मोहल्ले में ध्वनि प्रदूषण की शिकायत तो की थी।
पुलिस टीम ने पहुंचकर मोहल्ले में चल रहे एक कार्यक्रम में आवाज को कम कराया था। तलाक की सूचना पर भी पुलिस ने महिला से संपर्क किया था। प्रशासन आम लोगों की समस्या के निदान के लिए हर वक्त तत्पर रहता है। वह फिर शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे।
Input : Dainik Jagran
Note : Image only used for demo purpose